हाथ मिलाने से बचें, मास्क लगाएं और फ्रोजन मीट न खाएं… कोरोना वायरस पर दिल्ली सरकार की ‘एडवाइजरी’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन–  चीन में पैदा हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों में खौफ पैदा कर रखा है. क्योंकि धीरे-धीरे यह वायरस चीन के अलावा अन्य देशों में भी अपने पैर पसार रहा है. दुनिया के करीब 20 से अधिक देशों में कथित वायरस पहुंच गया है. केरल में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में कई संदिग्ध मामले भी उजागर हुए हैं. ऐसे में अन्य देशों सहित भारत ने इससे बचने के लिए सुरक्षा इंजाम अपनाना शुरू कर दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. इसमें संक्रमण के लक्षण और इससे निपटने के उपाय बताए गए हैं. जानिए…

दिल्ली सरकारी की एडवाइजरी में क्या है?

>> साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. अपने हाथों को साबून या सैनिटाइजर से धोते रहें.

>> पब्लिक प्लेस पर लोगों से हाथ मिलाने से बचें.

>> अगर बाहर जा रहे थे मास्क का इस्तेमाल करें.

>> फ्रोजन मीट और ऐसे फूड न खाएं.

>> यदि कोई व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और खांसी से ग्रसित है, तो उससे दूर रहें.

>>दिनभर में खूब पानी पीएं और भोजन में लिक्विड लें.

>> पौष्टिक और ताजा भोजन करें. बासी खाना खाने से बचें.

>> हल्का बुखार होने पर भी तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

केरल में लगभग 2000 लोग निगरानी में
सतर्कता अपनाते हुए केरल सरकार द्वारा चीन और कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले करीब 1,999 लोगों को निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक पहले दो संक्रमित व्यक्तियों की हालत स्थिर है और अब वे खतरे से बाहर हैं.

कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वायरस से संक्रमित व्यक्ति में नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में परेशानी, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं.

बता दें कि पालतू जानवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
चीन में कोरोना वायरस ने अब तक 563 लोगों की जान ले ली है और हजारों संक्रमित हैं.