प्राधिकरण बनेगा भाजपा के तीसरे गुट का शक्ति केंद्र!

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
सदाशिव खाड़े ने संभाला पदभार; दोनों नाराज विधायक रहे दूर
दोनों विधायकों की दमन नीति के चलते अब तक दबा पड़ा रहा भाजपा के पुराने निष्ठावानों के गुट को अब बल मिलता नजर आ रहा है। विधायकों के विरोध को ताक पर रख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुराने निष्ठावान सदाशिव खाड़े को पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया। शुक्रवार को उन्होंने प्राधिकरण मुख्यालय में पदभार संभाल लिया। इस मौके से भाजपा विधायक व शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप और विधायक महेश लांडगे दोनों ही दूर रहे। इसके विपरीत पुराने निष्ठावान गुट के देर- सबेर क्यों न हो तकरीबन सभी नेता इस मौके पर मौजूद रहे। आज के इस माहौल से प्राधिकरण सत्तादल में दोनों विधायक गुटों के खिलाफ तीसरे गुट का शक्ति केंद्र साबित होने के आसार नजर आ रहे हैं।
[amazon_link asins=’B079YJQ869,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’75e9535e-b2aa-11e8-9b90-9d51939b2762′]
भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष और स्व. गोपीनाथ मुंडे के कट्टर समर्थक रहे सदाशिव खाड़े का प्राधिकरण अध्यक्ष पद से पत्ता काटने में विधायक गुटों को पहले सफलता प्राप्त हो गई थी। हांलाकि महिला और ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे की जिद के आगे मुख्यमंत्री की एक न चली। हालिया विविध महामंडल, आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्षों के नियुक्ति की घोषणा की गई। इसमें खाड़े को पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आज उन्होंने अध्यक्ष पद का पदभार भी स्वीकार किया। उनकी नियुक्ति से नाराज रहे दोनों में से एक भी विधायक प्राधिकरण मुख्यालय नहीं पहुंचे।उनकी गैर मौजूदगी उनकी नाराजगी की ओर साफ इशारा करती रही। इसके विपरीत पुराने निष्ठावानों के गुट के कई नेता, नगरसेवक, पदाधिकारी खासी तादात में यहां मौजूद रहे।
[amazon_link asins=’B077XGCZKL,B0714JKG4Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7fcf818c-b2aa-11e8-ae44-3bcd250fbcdc’]
पिंपरी चिंचवड़ की औद्योगिक नगरी के श्रमिकों के हक के घर दिलाने के उद्देश्य से स्थापित प्राधिकरण के उद्देश्य को सार्थक बनाने हेतु कटिबद्ध रहने की जानकारी देते हुए नए अध्यक्ष सदाशिव खाड़े ने कहा, आमजनों को उनके सपनों का घर दिलानेवाले प्राधिकरण के तौर पर पहचान निर्माण की जाएगी। प्राधिकरण बाधित किसानों के साढ़े 12 फीसदी जमीन वापसी का लंबित मसला हल करने को लेकर प्रयासरत रहने का अभिवचन भी उन्होंने दिया। इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतिशकुमार खडके,  सांसद अमर साबले, राज्य लेखा समिति के अध्यक्ष एड. सचिन पटवर्धन, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, नगरसेवक बाबू नायर, माऊली थोरात, केशव घोलवे, नामदेव ढाके, मोरेश्वर शेडगे, अभिषेक बारणे, कैलास बारणे, संदीप कस्पटे, खाडे की पत्नी संगिता खाडे, नगरसेविका शैलजा मोरे, सीमा सावले, योगिता नागरगोजे, अश्विनी बोबडे, अनुराधा गोरखे, शर्मिला बाबर, प्रियंका बारसे, महिला शहराध्यक्ष शैला मोलक, आशा काले, अमर मूलंचदाणी, विनायक गायकवाड, राजू सावंत, यशवंत भोसले, कैलास कुटे, राजेश पिल्ले, अमृत प-हाड, भीमा बोबडे, अमोल थोरात, राजू दुर्गे, अमित गोरखे, पूर्व महापौर आर.एस.कुमार, योगेश बहल, शिवसेना की नेता सुलभा उबाले आदि उपस्थित थे।