कोपा अमेरिका 2020 में भाग लेंगे आस्ट्रेलिया, कतर

साउ पाउलो (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आस्ट्रेलिया और कतर की टीम को 2020 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भाग लेने का निमंत्रण भेजा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आमतौर पर 12 टीमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन कोनमेबोल के केवल 10 सदस्य हैं जिसका मतलब प्रतियोगिता में हमेशा अन्य टीमों को बुलाया जाता है।

इस वर्ष होने वाले कोपा अमेरिका में जापान और कतर की टीम दो बाहरी टीम है। टूर्नामेंट शुक्रवार से ब्राजील में शुरू होगा। 2022 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबान और 2019 एएफसी एशियन कप चैम्पियन कतर इस साल पहली बार कोपा अमेरिका में भाग ले रही है। अगले वर्ष होने वाले कोपा अमेरिका में आस्ट्रेलिया भी भाग लेगी। यह उसका तीसरा कोपा अमेरिका टूर्नामेंट होगा।

आस्ट्रेलिया 2006 में ओशिनिया फुटबॉल परिसंघ (ओएफसी) छोड़कर एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) में शामिल हुई थी। उसने 2015 एएफसी कप का खिताब जीता।