Aurangabad | औरंगाबाद में किसान परिवार की 10 से 12 गुंडों दवारा जमकर पिटाई 

औरंगाबाद (Aurangabad News), 16 सितंबर : औरंगाबाद (Aurangabad) से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।  जिले के बालुभगांव में किसान परिवार के साथ जमकर मारपीट (Beating) की गई है।  गांव के 10 से 12 गुंडों ने किसान परिवार (Aurangabad) के साथ मारपीट की है।  मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है।

 

गांव के गुंडों दवारा किसान परिवार के साथ की गई मारपीट में किसान काकासाहेब तुपे (Kakasaheb Tupe) गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. यह वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है. कुछ लोगों की रक्तरंजित होने तक पिटाई की गई।

मारपीट के मामले में औरंगाबाद जिले के शिरूर पुलिस स्टेशन (Shirur Police Station) में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  पुलिस (Police) से 7 से 8 विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) नहीं किया गया है।

 

 

——————————————————————————————————————————–

 

Nanded | नांदेड़ में नर्सिंग कॉलेज होस्टल में छात्रा के साथ रैगिंग, होस्टल के अधीक्षक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

नांदेड़ (Nanded News), 16 सितंबर : नांदेड़ (Nanded) जिले के हदगांव के गोविंदराव पाऊल नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल (Govindrao Paul Nursing College Hostel) में एक छात्रा के साथ रैगिंग (Ragging) किये जाने की घटना का खुलासा हुआ है।  तीन सीनियर छात्राओं पर  एडमिशन लेने वाली छात्रा के कॉलेज आते ही रैगिंग करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता छात्रा को नग्न होकर झाड़ू लगाने के लिए कहा गया था। खास बात यह है कि इसकी शिकायत शिक्षिका से करने के बाद शिक्षक दवारा छात्रा को धमकाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
Pune Crime | पुणे के उद्यमी गौतम पाषाणकर, मंगेश गोले पर करोड़ों की ठगी का केस ; जाने मामला