Aurangabad Crime | औरंगाबाद में प्रेमिका की हत्या कर फरार  प्रेमी लोनावला से गिरफ्तार 

लोनावला  : अपनी प्रेमिका का अन्य किसी के साथ प्रेम प्रकरण चालू होने के संदेह में प्रेमिका की हत्या (Murder) कर औरंगाबाद (Aurangabad Crime) से फरार होकर लोनावला पहुंचे हत्यारे प्रेमी को लोनावला शहर पुलिस (Lonavala City Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर शानदार काम का प्रदर्शन किया है।  गिरफ्तार आरोपी का नाम भोला कुमार (Bhola Kumar) (उम्र 27, नि – मूल नि – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ) (Aurangabad Crime) है।
मिली जानकारी के अनुसार भोला कुमार का मृत युवती इंदु बरखु राय (Indu Barkhu Rai) (उम्र 22, नि – मुकुंद नगर, रामकाठी, औरंगाबाद )  के साथ प्रेम संबंध था।  भोला कुमार लड़की के पिता के साथ प्लंबिंग का काम करता था।  पिछले डेढ़ वर्षो से उनके घर में रह रहा था।  इसी दौरान उसका इंदु से प्रेम संबंध जुड़ गया।  लेकिन घर में लड़की के होने के कारण इंदु के भाई सुनील ने भोला को कही और जाकर रहने के लिए कहा।  इसके बाद 8 नवंबर की सुबह साढ़े 9 बजे हमेशा की तरह इंदु काम के लिए घर से बाहर निकली थी ।  लेकिन वह देर रात तक वापस घर नहीं आई।  इसके बाद उसके घर वालों ने भोला से संपर्क किया।  उसने भी इंदु को खोजना शुरू कर दिया।  लेकिन इंदु का कुछ पता नहीं चला।
दूसरे दिन सुबह इंदु के घर वालों को पता चला कि औरंगाबाद (Aurangabad) के राजनगर विभाग (Rajnagar Department) के एक खाली मैदान में एक युवती बेहोसी की अवस्था में पड़ी है।  परिवार वाले जब वहां गए तो युवती इंदु थी।  उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इसके बाद भोला कुमार को कॉल किया गया।  लेकिन उसका फ़ोन बंद था।  इस पर परिवार वालों को भोला पर शक हुआ।  इसके बाद परिवार वालों ने औरंगाबाद पुलिस स्टेशन (Aurangabad Police Station) में घटना की शिकायत दर्ज करा दी।

 

पुलिस भोला को ढूंढ रही थी तभी पता चला कि वह भागकर लोनावला आ गया है।  औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) ने लोनावाला पुलिस (Lonavala Police) को इसकी जानकारी दी।  लोनावला उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र पाटिल (Lonavala Sub Divisional Police Officer Rajendra Patil) और पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप पवार (Police Inspector Dilip Pawar) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सतीश शिंदे (Assistant Police Inspector Satish Shinde), पुलिस नाइक अजीज मिस्त्री, पुलिस कांस्टेबल हनुमंत शिंदे, स्वप्निल पाटिल, मनोज मोरे, गणेश अकोलकर ने लोनावला के सेंटर पॉइंट में जाल बिछाकर भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया।  इसके बाद उसे औरंगाबाद पुलिस को सौंप दिया गया।

फ़िलहाल पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है।   यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि उसने इंदु की हत्या क्यों की ? इस घटना में और कौन लोग उसके साथ थे ? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में चौंकाने वाली घटना ! प्रेम संबंध को लेकर पति को बताकर बदनामी करने की धमकी ; 30 वर्षीय विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाने की मांग