ऑकलैंड टी-20 : डीग्रांडहोम, टेलर ने न्यूजीलैंड को दिया सम्मानजनक स्कोर

ऑकलैंड (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कोलिन डी ग्रांडहोम (50) और रॉस टेलर (42) ने न्यूजीलैंड को खराब स्थिति से बाहर निकालते हुए शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं। एक समय मेजबान टीम ने अपने चार अहम विकेट महज 50 रनों पर खो दिए थे। यहां से डी ग्रांडहोम और अनुभवी टेलर ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। किवी टीम की शुरुआत खराब रही। पहले मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले टिम सेइफर्ट (12) तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। क्रूणाल पांड्या ने कोलिन मुनरो (12) को 41 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

दो रन बाद डार्ली मिशेल, क्रूणाल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए। हालांकि अंपायर का यह फैसला विवादास्पद साबित हुआ। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रूणाल की गेंद मिशेल के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। यहां मिशेल ने कप्तान केन विलियम्सन की सहमति से रिव्यू लिया। रिव्यू में जब हॉट स्पॉट का इस्तेमाल किया गया तो बल्ले पर निशान बताया गया लेकिन डीआरएस में फैसला मिशेल के खिलाफ गया और मिशेल को आउट पाया गया। इस पर विलियम्सन ने भी आपत्ति जताई, लेकिन अंतत: मिशेल को वापस जाना पड़ा।

मिशेल के जाने के सात रन बाद क्रूणाल ने विलियम्सन (20) की भी छुट्टी कर दी। यहां से डी ग्रांडहोम और टेलर ने टीम को जल्दी ढेर होने से बचाया। डी ग्रांडहोम का विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया। उन्होंने 28 गेंदों की पारी में चार छक्के और सिर्फ एक चौका मारा। टेलर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विजय शंकर की एक सीधी थ्रो ने उनको रन आउट कर दिया। वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। टेलर ने 36 गेंदों का सामना कर तीन चौके मारे। मिशेल सैंटनर (7) और टिम साउदी (3) को खलील अहमद ने आखिरी ओवर में आउट किया। भारत के लिए क्रूणाल ने तीन विकेट लिए। खलील ने दो सफलाएं हासिल कीं। भुवनेश्वर और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला।