घर के सामने लघुशंका करने से रोकने पर युवक पर वार

पिंपरी। घर के सामने लघुशंका करने से मना करने से नाराज होकर एक युवक पर घातक हथियार से वार किए जाने की वारदात पिंपरी चिंचवड़ के पिंपले गुरव इलाके में बुधवार की शाम हुई। इसमें मोनू केनाराम बैद (23, निवासी भाऊनगर, विश्वकर्मा मंदिर लेन, पिंपले गुरव, पुणे) घायल हुआ है। उसकी शिकायत के आधार पर सांगवी पुलिस ने मयुर बनसोडे और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सांगवी पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम मोनू बैद के घर के सामने मयूर लघुशंका कर रहा था। उसे मोनू, रवि बैद और पड़ोसी महिला ने टोका। इस पर उसने उन्हें गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी और मारपीट करने लगा। जब मोनू बीचबचाव के लिए गया तो मयूर ने कमर में लगाया हुआ कोयता निकालकर उस पर वार किया।

वहीं उसके अन्य दो साथियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इसमें मोनू घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया। वारदात के दूसरे दिन उसने मयूर और उसके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।