महाराष्ट्र के सोलापुर में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने गए वेलापुर पुलिस पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

सोलापुर : वेलापुर में शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला करनेवाले चार में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश के लिए इलाके में जोरदार कोम्बिंग ऑपरेशन शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

मलशीरस तालुका के वेलापुर में अवैध शराब की बिक्री पर छापा मारने गई पुलिस टीम को कल रात डंडे से पीटने की घटना सामने आई। इस घटना में वेलापुर थाने के पुलिस निरीक्षक भगवान खारतोडे और विट्ठल बंदुके गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस कांस्टेबल नाईक महेरकर को मामूली चोटें आईं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वेलापुर के पास एक जगह पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने के बाद बीती रात पुलिस की एक टीम छापा मारने के लिए गई। हालांकि जैसे ही पुलिस गाड़ी से उतरी, एक अपराधी ने पुलिस पर डंडे से हमला कर दिया। इसमेन पुलिस निरीक्षक खारतोडे के सिर में गंभीर चोट लगी, पुलिस जैसे ही उन्हे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश कर रही थी तभी पुलिस निरीक्षक को गाड़ी में रख रहे दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। घायल पुलिस वालों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हमले के समय एक आरोपी मारपीट कर रहा था जबकि चार अन्य उसकी मदद के लिए मौजूद थे।

इस घटना के बाद सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल झेंडे ने मौके का दौरा किया और सघन तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिया। इस बीच हमले का मुख्य आरोपी फरार है और अन्य चार में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हुए इस हमले से सोलापुर जिले के अपराधियों में अब पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। घायल पुलिस निरीक्षकों और कर्मचारियों का अकलुज के अश्विनी अस्पताल में इलाज चल रहा है।