नाशिक में एटीएम से हुई नोटों की बारिश

नाशिक, 4 दिसंबर – एटीएम में जब हम कई बार पैसे निकालने जाते है तो नेटवर्क नहीं होने पर प्रोसेस पूरा नहीं होता है और हमें पैसे नहीं मिलते है. इस तरह की शिकायत करने का कई बार मौका आता है. लेकिन यहां एक युवक एटीएम से 100 रुपए निकालने के लिए डेबिट कार्ड मशीन में डाला तो 20 हज़ार की रकम मशीन से बाहर आ गई. इस बात से मजदूरी करने वाला युवक घबरा गया. यह घटना नाशिक के कलानगर स्थित आईडीबीआई बैंक की एटीएम में मंगलवार को घटी.

100 के बदले 20 हज़ार निकले 
वडाला गांव के घरकुल कॉलोनी में रहने वाले पवन विश्वनाथ डोंगरे 100 रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचा था. उसने डेबिट कार्ड जब एटीएम मशीन में डाला तो बगैर कोई जानकारी भरे सीधे 20 हज़ार रुपए बाहर आ गए.

100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस को जानकारी दी 
युवक को पता था कि उसके बैंक अकाउंट में इतने पैसे नहीं है. इस  वजह से रकम देखकर वह घबरा गया. उसने 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इंदिरानगर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर जगदीश गावित और उनके सहकर्मी मौके पर पहुंचे। उसने यह रकम ईमानदारी से पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी इस ईमानदारी को देखकर पुलिस ने भी डोंगरे की प्रशंसा की.