एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए हिमा के पदक से ज्यादा जरूरी है अंग्रेजी

नई दिल्ली।। समाचार ऑनलाइन

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए असम की 18 वर्षीय युवा एथलीट हिमा दास के आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में जीते गए गोल्ड मेडल सेे ज्यादा जरूरी हैै उनकी अंग्रेजी।

दरअसल सेमीफाइनल में हिमा की जीत के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में फेडरेशन ने हिमा की खराब अंग्रेजी के बारे में बताया। इस ट्वीट में लिखा गया, ‘सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद हिमा दास ने मीडिया से बातचीत की। अंग्रेजी अच्छी नहीं है, फिर भी अपना बेस्ट दिया। फाइनल में और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करना।’ हांलाकि फेडरेशन ने बाद में अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली है।

गौरतलब हो कि यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। उनसे पहले भारत की कोई महिला खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सकी थी। हिमा ने यह दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की।