‘भूकंप आने वाला है’ महाराष्ट्र की राजनीति पर आठवले का बड़ा बयान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में इन दिनों तीन पार्टी की मिली जुली सरकार चल रही है। जिसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टियां शामिल है। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य में मुख्यमंत्री है। बता दें कि उद्धव ठाकरे परिवार से मुखयमंत्री बनने वाले पहले शख्स है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दो महीने (नवंबर और दिसंबर) भूकंप वाले महीने हैं।

केंद्र मंत्री आठवले ने कहा कि एक बार देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार का भूकंप आ चुका है। उसके बाद उद्धव ठाकरे जी का भूकंप आया और अब आगे कोई न कोई भूकंप और आने वाला है, जिसको हम देखेंगे। इस बयान के बाद लोग महाराष्ट्र में किसी बड़े राजनीतिक उलटफेर होने का कयास लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में जनता ने किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया था। चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी।

visit : punesamachar.com