622 करोड़ में बनेगा अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  शहर के नागरिकों को सस्ती दरों पर मेडिकल सुविधाएं मिल सकें, इसलिए अब डॉ. नायडू हॉस्पिटल परिसर में पुणे मनपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। 622 करोड़ रुपए खर्च की लागत से मेडिकल शिक्षा ट्रस्ट की स्थापना कर मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा। स्थायी समिति की मंजूरी के बाद अब साधारण सभा द्वारा भी इसे मंजूरी दी गई।

पिछले कई वर्षों से पुणे में सभी सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की जा रही थी। कांग्रेस-एनसीपी की मनपा में सत्ता थी, तब इस प्रकार का प्रयास किया गया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मनपा में भाजपा की सत्ता आने के बाद इस प्रस्ताव को स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर मोहोल ने बजट में रकम का प्रावधान कर आगे बढ़ाया। एक सलाहकार कंपनी से इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार कराई गई है।

 तीन विकल्पों पर विचार किया गया था
शहर में मेडिकल कॉलेज शुरू करने हेतु तीन विकल्पों पर विचार किया गया था। इनमें से मेडिकल शिक्षा ट्रस्ट स्थापित कर मेडिकल कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट में मनपा के पदाधिकारी, अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के डीन तथा हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक शामिल होंगे। कॉलेज चलाने की जिम्मेदारी ट्रस्ट की होगी। ट्रस्ट का कार्य अलग से चलाया जाएगा। अहमदाबाद मनपा द्वारा इस प्रकार का मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। मेडिकल कॉलेज का पाठ्यक्रम व प्रवेश शुल्क कॉलेज तय करेगा। कॉलेज चलाने में होने वाला खर्च व दवा-इलाज का खर्च इस रकम से कम किया जाएगा। कंस्ट्रक्शन हेतु होने वाला खर्च मनपा 7 वर्षों में बजट में रकम का प्रावधान कर उपलब्ध कराएगी। ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज चलाएगी, इसलिए 595 पदों का निर्माण व स्टाफ की भरती ट्रस्ट के माध्यम से की जाएगी।

मनपा द्वारा ट्रस्ट की स्थापना करने से कॉलेज चलाने हेतु किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ मनपा को सहना नहीं पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज शुरू करने बनाए जाने वाले ट्रस्ट का नाम पुणे मनपा ट्रस्ट होगा, जिसके ट्रस्टी महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (जनरल), स्वास्थ्य अधिकारी (सचिव), चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के डीन (कोषाध्यक्ष), सभागृह नेता व विपक्षी नेता होंगे। इस ट्रस्ट में हाई पॉवर गवर्निंग बॉडी रहेगी। जिनके सदस्य महापौर, उपमहापौर, सभागृह नेता, विपक्षी नेता, स्थायी समिति के अध्यक्ष, मनपा आयुक्त, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (जनरल), स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के डीन तथा हॉस्पिटल के अधीक्षक होंगे।