ठेकेदारी पर काम करनेवाले मजदूरों के मसलों को स्थायी तौर पर हल करेंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का आश्वासन

पिंपरी। संवाददाता-भारतीय जनता पार्टी प्रणित राष्ट्रीय श्रमिक आघाडी की अगुवाई में पिंपरी संत तुकाराम नगर स्थित आचार्य अत्रे रँगमन्दिर में बीती शाम राज्यस्तरीय मजदूर प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें मार्गदर्शन करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, ठेकेदारी पर काम करनेवाले मजदूरों के विभिन्न मसलों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षित किया जायेगा। ठेकेदारी कर्मचारी प्रणाली में कुछ त्रुटियां हैं उन्हें दूर करने और मध्यम मार्ग निकालने को लेकर संबंधितों से चर्चा की जायेगी।
पिंपरी चिंचवड मनपा के सफाई कर्मचारियों के पैसे कई सालों से बकाया है। इस बारे में अगले सप्ताह मनपा आयुक्त से मिलकर चर्चा की जायेगी। राज्य व केंद्र सरकार के स्तर पर मजदूरों के मसलों को हल करने की कोशिश की जाएगी, यह आश्वासन भी उन्होंने दिया। इस सम्मेलन के मंच पर सांसद गिरीश बापट, राज्यसभा सांसद अमर साबले, महापौर उषा उर्फ माई ढोरे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, वरिष्ठ नेता सदाशिव खाडे, सचिन पटवर्धन, अमित गोरखे, उमा खापरे, नगरसेविका सुजाता पालांडे, महेश कुलकर्णी, प्रमोद निसल, उषा मुंडे, माउली थोरात, संदीप खर्डेकर आदि मौजूद थे।
सांसद गिरीश बापट ने मजदूरों को संगठित होकर अपने लंबित मसलों को पेश करने की जरूरत बताई। सांसद अमर साबले ने ठेकेदारी पद्धति रद्द करने की मांग का समर्थन किया और इस बारे में संसद में आवाज उठाने का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय श्रमिक आघाडी राज्य के 169 उद्योगों के मजदूरों का नेतृत्व करती है, यह जानकारी देते हुए आघाडी के अध्यक्ष यशवंत भोसले ने मजदूरों को प्रताड़ित करने और शोषण करनेवाले ठेकेदारी कानून को रद्द करने की पुरजोर मांग की। इस सम्मेलन में मुंबई, ठाणे, पुणे, वसई, नाशिक, नागपूर, चंद्रपूर, जलगांव, पंढरपूर, तुलजापुर, उस्मानाबाद, सावंतवाडी, कणकवली, रत्नागिरी, चिपळूण, अकोला, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापूर, धुले, नांदेड, बीड, उस्मानाबाद जिलों से मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।