असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) प्रेमा पाटिल बनी ‘रिनिंग मिसेज इंडिया 2019’

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे पुलिस की असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमा विघ्नेश पाटिल ने रिनिंग  मिसेस इंडिया 2019 का ख़िताब जीत लिया है ।  सौंदर्य और बुद्धिमता के दम पर उन्होंने खुद को साबित करते हुए यह ख़िताब जीता है।
बानेर के होटल में हुआ फाइनल राउंड 
मोनिका शेख ने रिनिंग  मिसेस इंडिया 2019 ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित किया था ।  बानेर के ऑर्किड होटल में इस कांटेस्ट का फाइनल राउंड हुआ ।   प्रेमा पाटिल मूल रूप से कराड़ की है और उन्होंने एम.कॉम तक पढ़ाई की है ।

महाराष्ट्र पुलिस सेवा में वह पिछले 9 सालों से पुलिस अधिकारी के रूप काम कर रही है ।   फ़िलहाल वह पुणे शहर पुलिस बल के स्पेशल ब्रांच में कार्यरत है ।  इसके अलावा कार्बोनरी सामाजिक संस्था से भी जुडी  हुई है।  पुणे के आसपास के गावों में वह जरूरतमंद गरीब बच्चों को  पढ़ाने का भी काम करती है।जी-20 समिट में प्रेजेंटेशन, डांस और हाजिरजवाब के कारण वह इस कांटेस्ट में सबसे बेहतर साबित हुई ।  परेड मार्च से लेकर रैंप वाक तक का उनका सफर प्रेरणादायी रहा है।