महाराष्ट्र के वसई-विरार मनपा के सहायक आयुक्त लापता ; मची खलबली और उलटी-सीधी चर्चाओं का दौर जारी 

वसई-विरार, 5 जून : पिछले दो दिनों से वसई-विरार मनपा के सहायक आयुक्त प्रेमसिंह जाधव लापता है।  इस घटना को लेकर मनपा में खलबली मच गई है।  इस मामले में विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।  पुलिस तेज़ी से उनकी तलाश में जुटी है।  एक खबर के अनुसार 2 जून को जाधव अपने कार्यालय से काम खत्म कर घर के लिए निकले थे।  लेकिन परिवार का कहना है कि वह घर नहीं पहुंचे।  इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के अचानक लापता हो जाने से शहर में कई तरह की चर्चाएं हो गई है।

पिछले डेढ़ वर्ष से जाधव के पास कोरोना से खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन उनके दो दिनों से लापता होने  की खबर सामने आने से शहर में खलबली मच गई है।

पद ग्रहण करने के बाद से जाधव ने शहर में कई महत्वपूर्ण काम किये है।  सहायक आयुक्त पद कर कार्यरत रहते हुए उन्होंने शहर की कई अनाधिकृत कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की।  इस लिए दबी जुबान से इस बात की चर्चा हो रही है कि कई लोग उनसे खासे नाराज है। इस मामले में परिवार ने विरार पुलिस स्टेशन में जाधव के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।