बुजुर्ग की हत्या मामले में अपना ही सगा निकाला हत्यारा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – घर में चोरी व बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का सुराग लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने लगा लिया है. घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया. एक रिश्तेदार द्वारा ही दादी की हत्या किए जाने की बात उजागर हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील लिंबा मेमाणे (उम्र 27 वर्ष, निवासी चावंड, तहसील जुन्नर) है. इस घटना में मृत वृद्धा का नाम जीजाबाई अंबु भांगरे (उम्र 80 वर्ष, निवासी साकिरवाड़ी, तहसील अकोले जिला अहमदनगर, मूलनिवासी निमगिरि, खांडेचीवाड़ी तहसील जुन्नर) है. इस मामले में जुन्नर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीजाबाई निमगिरि में अकेली रहती थीं. वे इस मामले की शिकायत दर्ज करने वाले किशन बारकू सावले की बुआ थीं. आरोपी रिश्ते में उनका भांजा है. सुनील को पैसों की जरूरत थी. वह दो दिन पहले जीजाबाई के घर आया व उसने जीजाबाई से भोजन की मांग की. जीजाबाई के चावल पकाने की तैयारी के दौरान सुनील ने उनकी आलमारी से पैसे चुराने का प्रयास किया. जीजाबाई के विरोध पर सुनील ने उनकी हत्या कर दी व लाश को रस्सी से लटका दिया. यह घटना कुछ देर बाद उजागर हुई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल की जांच की. एलसीबी द्वारा भी इस मामले की समांतर जांच की जा रही थी. एलसीपी के इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट व उनकी टीम आरोपी की तलाश कर रही थी.

चूल्हे पर पकाने हेतु रखा गया चावल वैसा ही रखा था. इससे यह स्पष्ट हो गया कि तब कोई रिश्तेदार या परिचित घर आया होगा. उसके बाद मुखबिरों से जानकारी मिली कि हत्या सुनील ने ही की है. पुलिस सुपरिंटेंडेंट संदीप पाटिल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट व स्क्वॉड में शामिल हवलदार सुनील जावले  शरद बांबले, सचिन गायकवाड़, पुलिस नायक दीपक साबले, गुरु जाधव, नितिन भोर, कांस्टेबल अक्षय नवले, समाधान नाईकनवरे ने सुनील को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पैसों की कमी के चलते जीजाबाई भांगरे के घर जाने व चोरी के दौरान देख लिए जाने की वजह से उनकी हत्या कर देने का अपराध स्वीकार कर लिया.

visit : punesamachar.com