गणेश नाईक की एसाआईटी जांच करे, सुप्रिया सुले की मांग

नवी मुम्बई: गुंडो को लेकर कोई समस्या हो तो मुझे कभी भी फोन करो, मुझे इंटरनेशनल डॉन पहचानते हैं। इस तरह का आश्वासन देने वाले भाजपा नेता गणेश नाईक की एसआईटी जांच करने की मांग राष्ट्रावादी कांग्रेस नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने की है। वाशी के राष्ट्रवादी कार्यालय का उद्घाटन सुले के हाथो हुआ। उसके बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होने अपनी बात रखी। महाराष्ट्र के एक दो नेता के सम्बंध ऐसे लोगो से हैं और भरी सभा में इसकी कबूली भी देते हैं तो गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत उसकी जांच करानी चहिए। यह मांग सुप्रिया सुले ने की है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड्णवीस से भी पारदर्शिता से महाराष्ट्र की जनता को इसका उत्तर देने को कहा, क्योकि जनता की सुरक्षा ही मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।

इंटरनेशनल अपराधियो को पहचानने वाले इस नेता की वजह से देश और नवी मुम्बई की जनता की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है। अगले संसद सत्र में मै इस मुद्दे को उठाऊंगी और गणेश नाईक की जांच कराने के लिए फीडबैक भी लेती रहूंगी।  एक सभा में नाईक ने कहा था कि यहा के नेता जिस स्कूल से सीखते हैं मैं वहा का प्रिन्सपल हूँ।

नवी मुम्बई पालिका चुनाव में सीट का निर्णय राज्य स्तर पर लिया जाता है। लेबर मिनिस्टर दिलिप वलसे पाटिल ने अपील की है कि कोई भी कार्यकर्ता आपसी मतभेद ना रखे और साथ में आकर काम करे। पूर्व मंत्री शशिकांत शिंदे ने कहा कि शरद पवार ने जो इतिहास रचा वही इतिहास हमें नवी मुम्बई में भी रचना है। तीनो पार्टी अगर एकसाथ काम करेगी तो मनपा पर आघाडी सरकार का झंडा फहरायेगा। इस मौके पर पूर्व सांसद आनद परांजपे, राष्ट्रवादी के नवी मुम्बई निरीक्षक प्रशांत पाटिल, जिलाध्यक्ष अशोक गावडे, युवा अध्यक्ष राजेश भोर, पूर्व नगरसेविका सपना गावडे, सगीता बोर्हाडे, पूर्व नगरसेवक संदीप सुतार, वैभव गायकवाड आदि उपस्थित थे।

नवी मुम्बई में सत्ता परिवर्तन

सुप्रिया सुले ने कहा कि जो पार्टी छोड़कर गये हैं वो उधर ही रहे, वापस न आये। महाविकास अघाडी के सभी कार्यकर्ताओ को एकसाथ आकर काम करना चहिये। जोरदार तैयारी के साथ नवी मुम्बई पालिका चुनाव लड़े। इस बार सत्ता परिवर्तन होके रहेगा।