एशियाई खेल 2018: विनेश फोगाट ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल

एशियाई खेल में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन 
एशियाई खेल 2018 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन विनेश ने 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर ये मेडल जीता। विनेश ने जापानी महिला पहलवान यूकी आइरी को फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। एशियन गेम्स के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने महिला रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। व्यक्तिगत तौर पर भी विनेश ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।

[amazon_link asins=’B079V2C4MC,B079V29ZVR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9974956d-a485-11e8-bddb-9324d5fbee35′]

एशियन गेम्स में भारत की ओर से दूसरा गोल्ड मेडल जीतने पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विनेश को बधाई दी। बता दें कि विनेश ने पहले राउंड में जापानी पहलवान पर शानदार 4-0 की बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में जापानी पहलवान ने विनेश पर हमला कर दो अंक अर्जित भी किए लेकिन वो जीतने में सफल नहीं हो पाई। इसके पहले सेमीफाइनल में विनेश ने उज्बेकिस्तान की यक्षीमुरातोवा दौलतेबिक को 10-0 से मात दी थी। भारतीय पहलवान ने सिर्फ 75 सेकंड में टेक्निकल सुपिरियोरिटी के आधार पर अपनी बाउट जीती थी। एशियाई खेल 2018 में भारत के लिए यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इसके पहले कुश्ती में ही पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को 65 किग्रा भार वर्ग में
देश को पहला गोल्ड दिलाया था।