एशियाई खेल 2018 : भारत को निशानेबाजी में दूसरा सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
 
एशियाई खेल 2018 के दूसरे दिन सोमवार को भारत को निशानेबाजी में दूसरा सिल्वर मेडल मिला है।भारत के निशानेबाज लक्ष्य ने एशियाई खेल 2018 के दूसरे दिन पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता। उन्होंने 48 का स्कोर किया। भारत के ही मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर किया और पदक की दौड़ से बाहर हो गए। 
 
इससे पहले भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया।दीपक कुमार चीन के निशानेबाज से पीछे रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन के यंग होरोन ने 249.1 अंको के साथ गोल्ड मेडल जीता। जबकि दीपक का स्कोर 246.7 रहा। ब्रॉन्ज मेडल चीनी ताइपे के लु शाउचुआन ने हासिल किया, जिन्होंने 226.8 का स्कोर किया। दीपक कुमार के साथ रवि कुमार ने भी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह पदक जीतने में सफल नहीं हुए। भारत के रवि कुमार 205.2 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।
[amazon_link asins=’B01NAOVLVP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7740a05a-a46b-11e8-a829-3f1a094ce685′]
 
कुश्ती में विनेश 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। इस तरह उन्होंने अपने लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपियोरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी। विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था।