एशियाई खेल 2018 : भारत के निशानेबाज दीपक ने जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
एशियाई खेल 2018 में सोमवार को भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। दीपक कुमार चीन के निशानेबाज से पीछे रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन के यंग होरोन ने 249.1 अंको के साथ गोल्ड मेडल जीता। जबकि दीपक का स्कोर 246.7 रहा। ब्रॉन्ज मेडल चीनी ताइपे के लु शाउचुआन ने हासिल किया, जिन्होंने 226.8 का स्कोर किया। दीपक कुमार के साथ रवि कुमार ने भी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह पदक जीतने में सफल नहीं हुए। भारत के रवि कुमार 205.2 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।
[amazon_link asins=’B01F38UC3I’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’299bf29a-a438-11e8-87ea-a109ab3e46f2′]
भारत का यह तीसरा मेडल
 
आपको बता दें कि एशियाई खेलों में यह भारत का तीसरा मेडल है। भारत के खाते में अब एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गया है। बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में गोल्ड, दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर और रवि कुमार-अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रविवार को रवि कुमार ने भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। रवि पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।