एशिया कप 2018: रोहित शर्मा ने दिए भारत-पाक मुकाबले के पहले बड़ा बयान

 दुबई |पुणे समाचार ऑनलाइन 
एशिया कप के 14वें सीजन का आगाज शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के साथ होगा। शुक्रवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस को संबोधित किया।  इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया भी दी।
[amazon_link asins=’B075P7BLV5,B072BXZWFX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’45382e47-b834-11e8-b367-e9cd98162e76′]
भारतीय कप्तान ने कहा कि,  मुझे यकीन है कि हर कोई इसके लिए उत्सुक है, लेकिन हम सिर्फ मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है।  हाल के दिनों में उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारे जेहन में भी वो मैच है। टूर्नामेंट में और भी टीमें हैं जिनकी नजर खिताब पर हैं। इसलिए टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच प्रतिस्पर्धी होंगे। हमारा ध्यान एक मैच पर नहीं पूरे टूर्नामेंट पर होगा। रोहित ने 12 साल बाद टीम इंडिया के यूएई में क्रिकेट खेलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे खुशी है कि हम एक बार फिर वापस यूएई आए हैं। मुझे नहीं मालूम था कि हम यहां 12 साल पहले यहां मैच खेले थे। यह जानकर एक टीम के रूप में हम बेहद खुश हैं।