औरंगाबाद में पुलिस बनकर, बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन लुटे

औरंगाबाद : समाचार ऑनलाइन – यहाँ पर पुलिस बनकर एक महिला को लुटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तीन अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चूड़ियां लुट ली. यह वारदात रविवार को शहर के औरंगपुरा इलाके में हुई है. इसके बाद से शहर में पुलिस की सतर्कता को लेकर सवालियां निशान खड़े हो गए हैं.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ऐसे फंसी जालसाजी में

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम जयश्री रसिकलाल गांधी (उम्र-65)  है. पीडिता के मुताबिक उनका औरंगपूरा के एक डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था. वहां से वापस लौटते समय उन्होंने रास्ते से सब्जियाँ खरीदीं और उसके बाद महावीर मंदिर चली गई. जब वह ऑटो-रिक्शा स्टैंड की तरफ जाने लगी, तभी तीन बदमाश वहां आये और पुलिसकर्मी होने का दावा किया.

इसके बाद उन्होंने पीड़िता से ऑटो-रिक्शा में बैठने से पहले आगाह किया कि, ड्राइवर उनसे सोने के गहने लूट सकता है. आरोपियों ने इसके बाद गहने पर्स में रखने में मदद की पेशकश की. बुजुर्ग महिला इस तरह बदमाशों की जालसाजी में फंस गई व अपने गहनें बदमाशों को पर्स में रखने के लिए दे दिए.

पीडिता के मुताबिक, “मैंने अपनी सोने की चूड़ियाँ उन्हें पर्स में रखने के लिए दे दी. लेकिन घर जाकर जब पर्स चेक किया तो वह खाली था.”

पुलिस आरोपियों की तलाश में

इसके बाद घबराई महिला ने क्रांति चौक पुलिस स्टेशन में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में है.