भाजपा सत्ता में आई तो धारा 370 हटाया जाएगा : अमित शाह 

 

शिमला : समाचार ऑनलाइन – नरेंद्र मोदी अगर फिर से प्रधानमंत्री बनते है तो कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 हटाया जाएगा। यह आश्वासन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिया। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आयोजित प्रचार सभा में वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री की मांग की है। जबकि कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र में अफ़सा कानून में बदलाव कर देशद्रोह के प्रावधानों में बदलाव करने का आश्वासन दिया है। लेकिन अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते है तो धारा 370 निश्चित रूप से खत्म किया जाएगा।

मनमोहन सिंह सरकार ने आतंकवादियों को जवाब नहीं दिया
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री ममोहन सिंह की जब सरकार थी तब पाकिस्तान ने 5 भारतीय सैनिकों के शव के साथ छेड़छेड़ की थी। लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा हवाई हमले की बजाये आतंकवादियों से बातचीत करने की बात कह रहे हैं। सिखों के हुए कत्लेआम पर कहते है कि जो हुआ सो हुआ। इससे उनकी सोच जाहिर होती है।

उन्हें वोट नहीं दे
उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों सुप्रभात, कृपया मतदान करे, जिसने दिल्ली में काम किया है उसे वोट दे। जिसने द्वेष किया, विष फैलाया और दिल्ली का काम रोक दिया ऐसे लोगों को वोट नहीं दे। आपके वोट में देश का भविष्य है।