तड़ीपार गुंडा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, वानवड़ी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

 पुणे : समाचार ऑनलाइन – शहर से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किए गए गुंडे के पिस्तौल बेचने फिर से शहर में आने पर उसे वानवड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष विनायक नातू (उम्र 43 वर्ष, नि. जांभल पैलेस, महर्षिनगर के पास) है.उसके खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

शहर में तड़ीपार गुंडे, वांटेड आरोपियों और शातिर बदमाशों की कुंडली निकाली जा रही है. बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय पुलिस को गश्त लगाने के आदेश दिए गए हैं. इसी बीच वानवड़ी पुलिस जब गश्त लगा रही थी  तभी सहायक फौजदार प्रदीप गुरव को मुखबिरों से खबरी मिली कि गुंडा नातू लुल्ला नगर चौक से गोलीबार मैदान के बीच स्थित लिटिल इटली होटल के पास खड़ा है. उसके हाथ में एक पॉलिथीन है जिसमें पिस्तौल है. इसे वह बेचने आया है.

जोन पांच के डीसीपी सुहास बावचे के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर क्रांतिकुमार पाटिल, जांच टीम के सहायक फौजदार प्रदीप गुरव, पुलिस हवलदार दत्तात्रय तेलंग, पुलिस नाइक ज्ञानेश्वर गिरमकर, पुलिस नाइक सुदर्शन बोरावके ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है.

नातू पर शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज है.उसके खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन की तरफ से दो वर्षों के लिए शहर से तड़ीपार किया गया था. लेकिन उसने तड़ीपार की अवधि में फिर से शहर में आया था. इसलिए पुलिस के तड़ीपार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

visit : punesamachar.com