49 लाख रुपए लूटने के मामले में 6 साल बाद हुई गिरफ्तारी

पुणे। कार चालक को धमकाकर उससे 49 लाख रुपए की लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुणे पुलिस ने छह साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गणेश दत्तोबा नेवसे नामक इस आरोपी को पुणे की दत्तवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2014 में पुणे-सातारा रोड पर लूटपाट की यह वारदात हुई थी।
पुलिस के अनुसार, 2014 में पुणे-सातारा रोड पर एक कार चालक को अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी देखे 49 लाख रुपए की लूटपाट की गई थी। इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि गणेश नेवसे फरार हो गया था। वह पुणे के कात्रज, धायरी, पर्वती इलाके में रहता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी मगर वह हमेशा अपने ठिकाने बदलता रहता। इसलिए जल्दी पकड़ में नहीं आ रहा था।
इस बीच पुलिस हवलदार सागर सुतकर और कुंदन शिंदे को मुखबिर से गणेश के तिलक रोड की एक गली में आने की खबर मिली। इसके अनुसार दत्तवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा इंदलकर, पुलिस निरीक्षक विजय खोमण के मार्गदर्शन में स्वप्नील लोहार, सुधीर घोटकुले, महेश गाढवे, अमित सुर्वे, नवनाथ भोसले, शिवाजी क्षीरसागर, विष्णू सुतार, राहुल ओलेकर की टीम ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।