भाजपा को रोकने ‘फौज’…ऐंटी BJP रैली निकालेंगी ममता, शामिल हो सकते हैं केजरीवाल, पवार और स्टालिन  

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अमित शाह की हुंकार का जवाब देने के लिए ममता बनर्जी अगले महीने  रैली करने वाली हैं। इस एंटी बीजेपी रैली में वह बाहरी लोगों की सहायता से ‘बाहरी’ पर सीधा आक्रमण करने की फिराक में हैं। इसके लिए उन्होंने कई बड़े नेताओं से बात की है, जो भाजपा के विरोध होने के नाम पर अपने-अपने क्षेत्रों में झंडाबरदार बने हुए हैं। भाजपा को घेरने के लिए इन्होंने विषय चुना है-आईपीएस के तबादले।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार से हुई बात के दौरान ममता ने उन्हें स्टेज साझा करने के लिए निमंत्रित भी किया, जिसे पवार ने स्वीकार भी कर लिया है। इसमें केजरीवाल, स्टालिन सहित अन्य नेताओं के शिरकत की भी गुंजाइश है। यहां बता दें कि  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डीएमके चीफ एम.के. स्टालिन  ने इस तबादले को लेकर ममता के सुर में सुर मिलाया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह, अरविंद केजरीवाल, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने हाल ही में आरोप लगाया था कि आईपीएस के इन अधिकारियों के तबादले का केंद्र का आदेश, पश्चिम बंगाल के प्रशासन में हस्तक्षेप है। साथ ही स्टालिन ने भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले को निरंकुश कदम और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया था।

ध्यान रहे, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ था। नड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों पर थी। केंद्र सरकार ने तीनों अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने संबंधी आदेश जारी किया है, जिसके बाद ममता सरकार से ठन गई है।