Army Chief Gen Naravane | महाराष्ट्रीयन सेना प्रमुख मनोज नरवणे बनेंगे नए CDS ?

नई दिल्ली : Army Chief Gen Naravane | सेना के तीनों दलों में समन्वय रखने के लिए चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ कमेटी स्टाफ (Chairman of the Chief of Committee Staff) का पद है। इस पद की जिम्मेदारी तीनों दल के जो अधिकारी वरिष्ठ (Army Chief Gen Naravane) हैं, उन्हें दी जाती है। यह जिम्मेदारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के पास थी। लेकिन हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में बिपिन रावत का निधन हो गया।

उसके बाद से यह पद रिक्त है अब ऐसे में इस पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर सबकी नजर है। सेना के तीनों दल के सबसे वरिष्ठ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने चेयरमेन ऑफ द चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का पदभार स्वीकार किया है। इसलिए अब जब केंद्र सरकार (Central Government) सीडीएस (CDS) की घोषणा करेगी तो यह पद अपने आप नरवणे के पास चला जाएगा।

 

दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने देश के पहले सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के नाम की घोषणा की थी। उस समय वे भारतीय सेना (Indian Army) के प्रमुख थे। दुर्घटना में उनके निधन के बाद  यह पद रिक्त है। परंपरा के अनुसार इस पद पर तीनों सेना में तालमेल रखने के लिए नियुक्त किया जाता है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief Gen Naravane ) सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।

सेना के अन्य दो दलों के प्रमुख एयर फोर्स (air force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नेवी के प्रमुख आर हरीकुमार जनरल नरवणे के जूनियर हैं। इसलिए नरवणे के पास चेयरमेन ऑफ द चीफ कमेटी स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई है। आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार जब सीडीएस (CDS) की घोषणा करेगी उस समय अपने आप यह जिम्मेदारी नरवणे को दी जाएगी, यही उम्मीद है।

 

 

Miraj – Kolhapur Rail Road | मिरज – कोल्हापुर तथा कामशेत – तलेगांव सेक्शन में मरम्मत कार्य की वजह से फाटक बंद

Pune News | नगर निगम के अस्पतालों में मानदेय पर 154 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती