तीरंदाजी : रिकर्व स्पर्धा में दीपिका ने तीसरे दौर में प्रवेश किया

डेन बोश (नीदरलैंड) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन –भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने यहां जारी विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में महिला रिकर्व स्पर्धा में तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दीपिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया की डियोने ब्रिजर को 7-1 से करारी शिकस्त दी। तीसरे दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना मेक्सिको की एलेजांद्रा वेलेंसिया से होगा।

इससे पहले, दीपिका ने पहले दौर में कजाकिस्तान की इगिबायेवा गौखर को 6-0 से मात दी थी। एल बोम्बल्या देवी को दूसरे दौर में फ्रांस की ऑड्रे एडिसीओम ने 6-2 से हराया। दूसरी ओर, पुरुष रिकर्व स्पर्धा में भारत के दो खिलाड़ियों ने तीसरे दौर में जगह बनाई। तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा।

राय ने दूसरे दौर में जर्मनी के सेडरिक रिगर को 6-2 से मात दी जबकि जाधव ने तुर्की के फेथ बोजलार को 7-1 से शिकस्त दी।तीसरे दौर में राय का सामना जापान के कुरावा टोमोआकी से होगा और जाधव अमेरिका के ब्रैडी एलिसन से भिड़ेंगे। अनातू दास को दूसरे दौर में काजकिस्तान के डेनिस गैनकिन ने 6-4 से हराया।