अरब देशों का गठबंधन क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटेगा : पोम्पियो

दुबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को अरब देशों के सुरक्षाबलों की गठबंधन सेना के गठन का ऐलान किया, जो क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। पोम्पियो ने शुक्रवार को अल अरबिया चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “अमेरिका मध्यपूर्व क्षेत्र को छोड़ने नहीं जा रहा।” अरब देशों की सेनाओं का गठबंधन बनाने की खबरों के बारे में पूछने पर पोम्पियो ने कहा, “यह मध्यपूर्वी देशों की सेनाओं के गठबंधन के निर्माण का प्रयास है जो क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना कर सके।”

यह पूछने पर कि क्या यह गठबंधन सेना सीरिया में अमेरिकी सेनाओं का स्थान लेगी। उन्होंने कहा, “अलग-अलग देशों को अपने फैसले लेने पड़ेंगे कि वे किस तरह गठबंधन में हिस्सा लेंगे।” उन्होंने दोहराया कि सऊदी अरब, अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने कहा, “यह संबंध मध्यपूर्व में स्थिरता लाएगा।”