मनपा अस्पतालों में मरीज  की मौत होने पर पूरा बिल होगा माफ

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के वाइसीएमएच और अन्य हॉस्पिटल में इलाज कराने के दौरान मौत होने पर संबंधित मरीज का पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा। इस संबंध में मनपा स्थायी समिति में निर्णय लिया गया है। अधिकांश मरीजों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती  पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की तरफ से वाईसीएमएच की तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हॉस्पिटल चलाए जाते हैं। इन हॉस्पिटल्स में  पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का बेहद कम पैसे में इलाज किया जाता है। मनपा हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले अधिकांश मरीजों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है। ऐसे मरीज की मौत हो जाने पर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह  बिल उनके लिए भरना मुश्किल होता है।

मानवता की दृष्टि से लिया गया निर्णय
कई बार मरीज के कोई भी परिजन शहर में नहीं होते हैं। इस बिल को भरने में मित्रों या परिचितों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने करीब के सदस्य के खोने के दुख को किनारे रखकर पैसे की व्यवस्था करनी पड़ती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मानवता की दृष्टि से मृत व्यक्ति के मेडिकल इलाज का पूरा बिल माफ करने का निर्णय लिया गया है। इससे जुड़े  प्रस्ताव को स्थायी समिति ने मंजूरी के लिए जनरल बॉडी से सिफारिश की है।