Apple के CEO ने कभी घर-घर बांटे थे न्यूज़ पेपर, आज दान किए 23,700 शेयर

–    दुनिया की सबसे बड़ी मोबाईल बनाने वाली कंपनी Apple के CEO  हैं टिम कुक

–    अब Amazon के जंगलों के संरक्षण के लिए देंगे दान

समाचार ऑनलाइन – मोबाईल बनाने वाली कंपनी एप्पल को आज कोई नहीं जानता. एप्पल फ़ोन रखना आजकल स्टेटस सिंबल माना जाता है. दुनिया के हर कोने में एप्पल फोन की एक अलग ही साख है. हाल ही में एप्पल कंपनी के CEO  टिम कुक ने 23,700 शेयर दान करके सब चौंका दिया है और इसके बाद अब कुक ने Amazon के जंगलों के संरक्षण के लिए दान देने की योजना बनाई है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.

इतना ही नहीं वो तो अपनी सारी धन-दौलत भी ट्रस्ट को दान देने की योजना बना रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही यह जानकारी होगी कि आज करोड़ों-अरबों का दान देने वाले कुक ने कुछ पैसों के लिए घर-घर न्यूज़ पेपर बाँटने के साथ-साथ अपनी माँ के साथ फार्मेसी तक में काम किया है.

जी हाँ, इन संघर्ष भरे दिनों का सामना करते हुए आज वे टॉप की मोबाईल बनाने वाली कंपनी के शीर्ष पद पर आसीन हैं. अपनी इस सफलता का राज वे अपनी आत्मविश्वास और आत्मशक्ति को मानते हैं. टिम कुक बता चुके हैं कि “मुझे कभी हार का डर नही सताता.”

ऐसी रही है टिम कुक की संघर्ष की कहानी

कुक का जन्म अलाबामा के छोटे से गाँव Robertsdale में हुआ है. उनके पिता शिपयार्ड में काम करते थे, जबकि मां घर संभालती थी.

सबसे पहले उन्होंने अलाबामा के पब्लिकेशन ‘द प्रेस रजिस्टर’ के पेपर बेचे. उसके बाद माँ के साथ फॉर्मेसी में भी काम किया. इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की पढाई करते हुए पार्ट टाइम जॉब भी किया. अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी और आज वे दुनिया के सफल लोगों में शुमार हैं.

इतनी दौलत के हैं मालिक ; इतना कर चुके हैं दान

कुक हमेशा से ही कई चैरिटी को दान देते आए हैं. उन्होंने तो अपनी सारी संपति भी दान करने की योजना बनाई है. कुक अभी तक 23,700 शेयर दान कर चुके हैं, जिसकी जानकारी कंपनी की रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी है. हालाँकि किस ट्रस्ट को शेयर दान किए हैं इस बात का खुलासा नहीं किया गया है. उनके द्वारा डोनेट  किए गए शेयरों की वैल्यू 36 करोड़ रुपये (5 मिलियन डॉलर) बताई गई  है. एप्पल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कुक के पास 854,849 (8 लाख 54 हजार 849) शेयर हैं. जिनकी कीमत 17.6 करोड़ डॉलर यानी 1,267 करोड़ रुपये हैं.