दुनिया का सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर है अपाचे, एक साथ दाग सकता है 14 मिसाइल, पाक सीमा पर किए जाएंगे तैनात 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय वायु सेना ने आठ अपाचे एएच-64ई लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को शामिल कर लिया है। अमेरिका निर्मित ये हेलीकॉप्टर बेहद शक्तिशाली है। पठानकोट एयर बेस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ अपने रिटायरमेंट से पहले दुनिया के सबसे ख़तरनाक अटैक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया। वर्तमान में अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल कर रही है।

एक साथ दाग सकता है 14 मिसाइल, –
आज वायुसेना में 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हुए, इस डील के मुताबिक कुल 22 विमान 2020 तक वायुसेना को मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हेलिकॉप्टर लगातार चार से पांच घंटे तक ऑपरेशन में शामिल हो सकता है। इसके जरिए करीब 14 मिसाइलों को एक साथ दागा जा सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका से भारत को चिनूक मिल चुका है, अपाचे अब आ गया है। जल्द ही फ्रांस की तरफ से इसी महीने राफेल विमान भी भारत को मिलने वाला है।

भारत सरकार ने हथियार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपए में 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था।  2020 तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे।

पाक सीमा पर किए जाएंगे तैनात – 
धारा 370 हटाने के बाद भारत-पाक में तनाव का माहौल है। पठानकोट एयरबेस पाकिस्तान सीमा से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। इसे देखकर लग रहा है कि इन अपाचे को पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जायेगा। बताया जा रहा है कि अपाचे दुनिया के बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। विभिन्न संहारक क्षमताओं से लैस अपाचे एएच-64 ई हेलिकॉप्टर से चीनी सीमाओं को भी कवर करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।

अपाचे एएच-64ई की ये हैं खासियतें – 
अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर लगभग 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि बेहतरीन डिजाइन की वजह से इस हेलिकॉप्टर को रडार आसानी से पकड़ नहीं पाता है। इस विमान को अमेरिकी सेना में भी इस्तेमाल किया जाता है। अपाचे दुनिया भर में मल्टि रोल कांबेट हेलिकॉप्टर के रूप में जाना जाता है। अपाचे को इस तरह से बनाया गया है कि यह दुश्‍मन की सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है। दुनिया भर में अब तक 2,100 अपाचे हेलिकॉप्टरों की सप्लाई की गई है।