‘जल-संकट’ को लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने PMO को ट्वीट कर जताई चिंता; अगले साल देश के  21 शहरों में नही बचेगा पानी!

समाचार ऑनलाइन – अच्छी बारिश न होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. नतीजतन अगले साल (2020) तक देश के 21 शहरों में ग्राउंड वाटर नहीं बचेगा. इतना ही नहीं साल2030 तक देश के 40 प्रतिशत हिस्से में लोग प्यासे मरने को मजबूर हो जाएंगे, क्यूंकि यहाँ पीने योग्य पानी का नामोनिशान नहीं रहेगा. अमेरिकी चैनल की एक रिपोर्ट में भारत की जल समस्या को लेकर बेहद गम्भीर और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट को आधार बनाते हुए बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर अनुराग कश्यप  ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट को देखते ही लोग सकते में आ गए हैं.

बता दें कि अनुराग ने पीएमओ को भी अपने पोस्ट में टैग किया है. अनुराग ने सरकार को सचेत करते हुए लिखा है कि, ‘ये समय जागने का है.’ हालाँकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रधानमन्त्री के ऑफिस द्वारा इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया दी गई है या नही! लेकिन सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को यूजर्स सीरियसली ले रहे हैं.

अमेरिकी चैनल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जल-संकट की गम्भीर समस्या से जूझ रहे 122 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 120 है.

सभी जानते हैं कि जल-संकट को लेकर वर्तमान में देश में कैसे हालात बने हुए हैं. क्या शहर…क्या गाँव हर जगह पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. यहाँ तक की पानी को लेकर खून-खराबे तक की स्थितियां निर्मित हो रही है. वहीं देश के कुछ हिस्से पानी में डूब रहे है. पिछले कुछ सालों से जारी जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को स्पष्ट देखा जा सकता है. इसलिए जरूरत है कि सरकारें और जनता जागरूक बने, नहीं तो सच में वो दिन दूर नहीं होगा जब आदमी बूंद-बूंद के लिए तडपते हुए मर जाएगा.