Antibody Cocktail | मुंबई में एंटीबाडी कॉकटेल का प्रयोग सफल, मृत्यु दर में भारी गिरावट, उपचार का समय भी कम हुआ 

मुंबई (Mumbai News), 13 जुलाई : (Antibody Cocktail) कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) से बचने के लिए वेक्सीनेशन (Vaccination) के साथ और  कई अनूठे प्रयोग मनपा (Municipal Corporation) ने शुरू किये है।  कैसिरिविमैब (casirivimab) और ईमडैबिमैब (Imdevimab) इन दो प्रतिपिंड दवाइयों के  मिश्रण  का प्राथमिक प्रयोग (primary experiment) अंधेरी (Andheri) के सेवन हिल्स हॉस्पिटल (Seven Hills Hospital) में दो से अधिक मरीजों पर सफल साबित हुआ है।  यह मिश्रित दवा दिए जाने के बाद केवल एक मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी।  जबकि मृत्यु दर (Death Rate) में करीब 70% की गिरावट आई है।  हॉस्पिटल में उपचार की अवधि 13-14 दिन  से घटकर पांच-छह दिन हो गई है।

 

संक्रमित मरीजों (infected patients) के सफल उपचार के लिए नई-नई दवाइयों का ट्रायल मनपा कर रही है।  इसी के एक भाग के रूप में कैसिरिविमैब (casirivimab) और ईमडैबिमैब (Imdevimab) इन दो प्रतिपिंड दवाइयों का   मिश्रण  सेवन हिल्स हॉस्पिटल में अब तक 212 कोरोना मरीजों को सलाइन के जरिये दिया गया  है. इनमें से 199 मरीजों के उपचार के बाद निष्कर्ष प्राप्त हुआ है।  इसका विस्तार से प्रशासन (Administration) दवारा स्टडी की जा रही है।

 

इस मिश्रण का फायदा

 

 

12 वर्ष से अधिक उम्र और 40 किलो से अधिक वजन वाले कोरोना मरीजों (Corona Patient) को यह मिश्रण दिया जा  रहा है।  तबीयत अधिक बिगड़ने पर यह मिश्रण दिया जाता है। डाइबिटीज, किडनी की बीमारी, हार्ट रोग, दमा और इसके अलावा सांस से अलग तेज़ बुखार, हाई ब्लड प्रेशर, सिकलसेल, मस्तिष्क संबंधी परेशानी होने पर भी यह उपचार संभव है।

 

 

ऐसे काम करता है मिश्रण

 

 

यह मिश्रित दवा सलाइन के जरिये देने के लिए एक घंटे का समय पर्याप्त होता है।  इस अवधि में मरीज पर नज़र रखी  जाती है।  बिना हॉस्पिटल में भर्ती किये ओपीडी में ही यह दवा देना संभव है।

रेमडेसिवीर (Remdesivir)जैसी दवा और स्टेरॉयड (Steroids) के उपयोग से बचते हुए यह मिश्रित दवा देना संभव होने से मरीजों को सही अर्थो में राहत मिलेगी।

यह दवा आर्थिक दृष्टि से मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगी।  साथ ही डॉक्टर्स के कामकाज का भी तनाव कम करने में मदद मिलेगी।

 

 

 

Raigarh News | रायगढ़ जिला जेल के 69 कैदी कोरोना से संक्रमित

 

Parbhani | परभणी में बाढ़ के पानी में डूबकर लगभग 233 भेड़ों की मौत