Anti Corruption Trap | कोल्हापुर में 25 हज़ार की रिश्वत लेते महिला अधिकारी सहित दो एंटी क्रप्शन के जाल में 

कोल्हापुर (Kolhapur News), 2 सितंबर : खरीदी गई कृषि जमीन का एनओसी शिकायतकर्ता के पैक (Anti Corruption Trap) में देने के लिए 25 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एक महिला अधिकारी सहित दो कोतवाल को कोल्हापुर एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Kolhapur Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  मंडल अधिकारी सजा गढ़ मुडशिंगी अर्चना मिलिंद गुळवणी (Archana Milind Gulavani) (उम्र 47, नि – संभाजीनगर, कोल्हापुर), कोतवाल तात्यासो धनपाल सावंत (Kotwal Tatyaso Dhanpal Sawant) (उम्र 38, नि – वसगडे, तहसील-करवीर) और युवराज कृष्णात वड्ड (Yuvraj Krishnat Vad) (उम्र 35, नि – गडमुडशिंगी, तहसील करवीर ) को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा (Anti Corruption Trap) गया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई।

 

इस मामले में 35 वर्षीय व्यक्ति ने कोल्हापुर एसीबी (Kolhapur ACB) से शिकायत की है. शिकायतकर्ता को अपनी खरीदी जमीन पर एनओसी (NOC) लेनी थी।  एनओसी शिकायतकर्ता के पक्ष में देने के लिए वसगडे गांव के कोतवाल तात्यासो सावंत और कोतवाल युवराज वड्ड ने 30 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी थी। समझौते के बाद मामला 25 हज़ार रुपए में तय हुआ। 27 अगस्त को एसीबी ने शिकायत की जांच की तो पाया की शिकायत सही है। इसके बाद बुधवार को 25 हज़ार की रिश्वत लेते तात्यासो सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया।  रिश्वत मामले में अर्चना गुळवणी के भी शामिल होने की जानकारी मिलने पर उसे भी कब्जे में ले लिया गया।

यह कार्रवाई पुणे एसीबी (Pune ACB) के पुलिस सुप्रीटेंडेंट राजेश बनसोडे, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट सूरज गुरव, सुहास नाडगौडा के मार्गदर्शन में कोल्हापुर एसीबी के डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट आदिनाथ बुधवंत, पुलिस इंस्पेक्टर सतीश मोरे, पुलिस हेड कांस्टेबल शैलेश पोरे, पुलिस नाइक सुनील घोसालकर , विकास माने, रुपए माने की टीम ने की।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के खड़क क्षेत्र में जान देने की धमकी देकर 36 वर्षीय पत्नी के साथ 35 वर्षीय पति दवारा अप्राकृतिक अत्याचार

Pune Crime | 2  मोबाइल, 3 सिम कार्ड जेल में पहुंचाओ ! येरवड़ा से गैंगस्टर सागर राजपूत ने रानी मारने को सांकेतिक भाषा में भेजी चिट्ठी, दिया वसूली का निर्देश; पुलिस जांच शुरू