Anti Corruption Trap | महाराष्ट्र के परभणी में 55,000 हज़ार की रिश्वत लेते तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे 

परभणी (Parbhani News), 3 अगस्त : Anti Corruption Trap | रेती के ट्रक पर किसी भी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए परभणी (Parbhani) जिले के सोनपेठ में तहसीलदार (Tehsildar) और तहसील कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) को 55 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Trap) ने पकड़ लिया है।  इस मामले में तहसीलदार आशीष कुमार बिरादर (Ashish Kumar Biradar) (उम्र 44 ) और निजी व्यक्ति सय्यद इसाक सय्यद रहीम (Syed Isaac Syed Rahim) (उम्र 50 ) को जाल बिछाकर एसीबी (ACB) ने रंगेहाथ पकड़ लिया है।

इस मामले में 22 वर्षीय युवक ने परभणी एसीबी (Parbhani ACB) से शिकायत की थी।  शिकायतकर्ता का रेती ढोने का बिज़नेस है।  शिकायतकर्ता के रेती के ट्रक पर रेती ढोने के दौरान किसी भी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए तहसीलदार आशीष बिरादर (Ashish Biradar) ने 55 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

 

शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने  सोमवार की सुबह सोनपेठ के शिवाजी चौक में जाल बिछाया। इस मौके पर तहसीलदार के कहने ओर शिकायतकर्ता से 55 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते कंप्यूटर ओपेरटर सय्यद रहीम को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

यह कार्रवाई नांदेड़ परिक्षेत्र के पुलिस सुप्रीटेंडेंट कल्पना बारवकर, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट अर्चना पाटिल के मार्गदर्शन में हिंगोली के पुलिस के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट नीलेश सुरडकर, परभणी पुलिस के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट भरत हुंबे की टीम ने की।

 

 

Pune Crime Branch Police | पुणे के मांजरी खुर्द में पुराने विवाद व उधारी पर लिए गए पैसों को लेकर युवक पर सपासप वार कर हत्या, 12 घंटे में 4 लोग गिरफ्तार

Pune Police | पुणे के 4 पुलिस इंस्पेक्टर का इंटरनल ट्रांसफर