Anti Corruption Trap | नागपुर में 40 हज़ार की रिश्वत लेते राज्य उत्पादन शुल्क अधिकारी सहित पंटर एंटी क्रप्शन की  जाल में 

नागपुर (Nagpur News), 11 सितंबर : पिता के नाम पर परमिट वाले  बार रेस्टोरेंट के स्टॉक रजिस्टर व गोदाम में रखे माल में अंतर दिखाकर कार्रवाई (Anti Corruption Trap) करने की बात कही गई। कार्रवाई से बचने के लिए 50 हज़ार की रिश्वत (Bribe) मांग कर 40 हज़ार की रिश्वत लेते राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (State Excise Department) के अधिकारी के साथ उनके निजी पंटर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रंगेहाथों पकड़ लिया है।  यह कार्रवाई (Anti Corruption Trap) गुरुवार को मलकापुर अर्बन बैंक (Malkapur Urban Bank) के पास जाल बिछाकर की गई।

 

इस मामले में दुय्यम इंस्पेक्टर राज्य उत्पादन शुल्क संजय उत्तमराव केवट (Sanjay Uttamrao Kewat) (उम्र 46 ) और निजी व्यक्ति प्रशांत बाबूराव सांगोले (Prashant Baburao Sangole) (नि – देवीनगर वडाली) को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने एसीबी (ACB) से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के पिता के नाम के परमिट वाला बार रेस्टोरेंट है। दुय्यम इंस्पेक्टर संजय केवट ने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम्हारे स्टॉक और गोदाम के माल में अंतर है।  यह कहकर उसने 50 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी। समझौता कर मामला 40 हज़ार रुपए में तय हुआ। इस मामले में शिकायत किये जाने के बाद जांच में 40 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात साफ हो गई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से पैसे लेते दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया।

यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट विशाल गायकवाड़ (Superintendent of Police Vishal Gaikwad) के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर संतोष इंगले, सतीश उंबरे, सुनील वन्हाड़े, युवराज राठोड, महेंद्र साखरे, अभय वाघ, तुषार देशमुख, नीलेश महिंगे, सतीश किटूकुले, चंद्रकांत जनबंधु  और उपेंद्र थोरात ने की।

 

 

Crime News | जलगांव में पति दवारा दहेज़ के लिए किया जा रहा था तगादा ; पत्नी ने फांसी लगाकर किया जीवन समाप्त, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में मनपा कर्मचारी निकला बड़ा मोबाइल चोर , 2 लाख का माल जब्त