Anti Corruption Trap | पुणे के गुट शिक्षण अधिकारी सहित समिति सदस्य 50 हजार रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन के जाल में फंसे

पुणे (Pune News) : Anti Corruption Trap | आरटीई (RTE) के अंतर्गत स्कूल में प्रवेश देने के लिए रिश्वत (Bribe) मांगनेवाले पुणे जिला परिषद (Pune Zilla Parishad) के गुट शिक्षण अधिकारी (Group Teaching Officer) को 50 हजार रुपये रिश्वत स्वीकार करते हुए पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Pune Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड़ा। पुणे (Pune) में किए गए इस कार्रवाई (Anti Corruption Trap)  की वजह से खलबली मच गई है। रामदास शिवनाथ वालझडे (Ramdas Shivnath Waljhde) (उम्र 50) और हवेली आरटीई प्रवेश सत्यापन समिति के सदस्य विकास नंदकुमार धुमाल (Nandkumar Dhumal) (उम्र 40) को रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

शिकायतकर्ता (उम्र 40) ने अपनी बेटी को विजडम वर्ल्ड स्कूल में आरटीई के तहत मुफ्त प्रवेश दिलाने के लिए वालझडे ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था इसलिए उसने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Pune Anti Corruption Bureau) से शिकायत की। टीम के अधिकारी ने छानबीन कर बुधवार को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से हवेली पंचायत समिति की ओर से स्कूली शिक्षण प्रवेश (school admission) के लिए गठित किए गए आरटीई प्रवेश (RTE Admission) सत्यापन समिति सदस्य विकास धुमाल को वालझडे के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया।

 

यह कार्रवाई पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Pune ACB) के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे, अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव, सुहास नाडगौडा के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक विजमाला पवार, पुलिस निरीक्षक भारत सालुंखे, महिला पुलिस शिपाई सुप्रिया कादबाने, शिल्पा तुपे, पुलिस शिपाई किरण चिमटे, चालक पुलिस शिपाई प्रशांत वलके की टीम ने की।

 

सरकारी काम के लिए जनसेवक रिश्वत की मांग करे तो लोग एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के पास शिकायत करे, ऐसी अपील रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की ओर से की गई है। साथ ही विभाग ने अपील की है कि 1064 इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

 

 

Anti Corruption Trap | कोल्हापुर में 25 हज़ार की रिश्वत लेते महिला अधिकारी सहित दो एंटी क्रप्शन के जाल में

Pune Crime | 2  मोबाइल, 3 सिम कार्ड जेल में पहुंचाओ ! येरवड़ा से गैंगस्टर सागर राजपूत ने रानी मारने को सांकेतिक भाषा में भेजी चिट्ठी, दिया वसूली का निर्देश; पुलिस जांच शुरू