Anti Corruption Trap | कल्याण में 1. 20 लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार और प्यून एंटी करप्शन के जाल में 

ठाणे (Thane News), 31 अगस्त : Anti Corruption Trap | कंस्ट्रक्शन कंपनी दवारा ली गई जमीन को लेकर होने वाली सुनवाई में फैसला पक्ष में देने के लिए तहसीलदार और प्यून को  एक लाख 20 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  एसीबी (Anti Corruption Trap) ने यह कार्रवाई सोमवार की दोपहर पौने एक बजे कल्याण तहसील कार्यालय में की।  इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में खलबली मच गई है।

 

इस मामले में तहसीलदार दीपक मारुतीराव आकड़े (Deepak Marutirao Akde) (उम्र 45, नि – हारमोनी बिल्डिंग, नंबर – 6, रूम नंबर 401, खारघर, सेक्टर – 6, नवी मुंबई) और प्यून मनोहर दत्तात्रय हरड़ (Manohar Dattatray Harad) (उम्र 42, नि – बिल्डिंग नंबर 504, अंबिका पैलेस सोसायटी, सावरकरनगर, टिटवाला पूर्व) को रंगेहाथों पकड़ा गया है।  इस मामले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने ठाणे के एसीबी (ACB) से 26 अगस्त को शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता की कंस्ट्रक्शन कंपनी (construction company) ने  कल्याण  तालुका के मौजे वरप में जमीन खरीदी है। जमीन को लेकर दर्ज कराई गई आपत्ति पर सुनवाई का फैसला पक्ष में देने के लिए तहसीलदार दीपक आकड़े ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी थी।  शिकायतकर्ता ने 26 अगस्त को ठाणे के एसीबी (Thane ACB) से इसकी शिकायत कर दी। एसीबी ने 26 अगस्त को इसकी जांच की तो पता चला कि तहसीलदार ने खुद के लिए एक  लाख और प्यून के लिए 20 हज़ार रुपए मांगे है।  इसके बाद सोमवार को एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों को पैसे लेते पकड़ लिया।

यह कार्रवाई एसीबी  ठाणे परिक्षेत्र के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. पंजाबराव उगले, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट नीलिमा कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर संतोष शेवाले, पुलिस नाइक प्रशांत घोलप, महिला पुलिस नाइक जयश्री पवार, पुलिसकर्मी विनोद जाधव, पद्माकर पारधी,  ड्राइवर पुलिस हवलदार महाले की टीम ने की।

 

 

 

Pune Police | पुणे के हड़पसर में सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ; महीने भर पहले हुआ था पत्नी का निधन

Pune | गले का फंदा बना बुर्का का झूला, दम घुटने से 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत