Anti Corruption Trap | 8 हज़ार की रिश्वत लेना वाला पुलिस कर्मचारी एसीबी के जाल में, पुणे ग्रामीण में खलबली 

पुणे (Pune News), 10 जुलाई : (Anti Corruption Trap) ग्रामीण पुलिस विभाग (rural police department) के कर्मचारी (Staff) को 8 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) (एसीबी ) ने रंगेहाथों पकड़ा है।  इस घटना से पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग (Pune Police) में खलबली मच गई है।

इस मामले में पुलिस कर्मचारी दराडे (darade) को कब्जे में लिया गया है।  इस मामले में केस दर्ज करने का काम जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार दराडे यवत पुलिस स्टेशन (Yavat Police Station) में नियुक्त है।  इसी पुलिस स्टेशन (Police Station) में शिकायतकर्ता के खिलाफ केस दर्ज है।  इस गुनाह में गिरफ्तार (Arrest) नहीं करने व मदद करने के लिए उसने रिश्वत मांगी थी।

इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की थी।  एसीबी (ACB) ने शिकायत की जांच की।

जांच में पुलिस (Police) कर्मचारी दवारा रिश्वत (Bribe) मांगने की बात साफ होने के बाद शुक्रवार को एसीबी (ACB) ने जाल बिछाकर दराडे को 8 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।

फ़िलहाल कार्रवाई चल रही है और केस दर्ज करने का काम जारी है।

 

 

——————————————————————-

 

 

Pune Municipal Corporation | सुप्रीम कोर्ट ने पुणे मनपा को दिया झटका ! HCMTR प्रोजेक्ट को लेकर दिया यह महत्वपूर्ण आदेश

पुणे (Pune News), 10 जुलाई : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार की सुनवाई के दौरान कहा कि पर्यावरण की मंजूरी के बिना पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के HCMTR प्रोजेक्ट (HCMTR Project) को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।  HCMTR का बड़ा विस्तार और संभावित पर्यावरण नुकसान को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने नवंबर 2020 में पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) को पर्यावरणीय मंजूरी लेने का आदेश दिया था और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हुई सुनवाई में भी कोर्ट ने यही निर्देश दिया है।

 

 

 

Chandrapur News | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बार मालिक ने की वडेट्टीवार की आरती