Anti Corruption Trap | रिश्वत लेते महिला शिक्षा अधिकारी डॉ.वैशाली झनकर को ACB ने किया गिरफ्तार    

नासिक (Nashik News) – Anti Corruption Trap | वैशाली झनकर (Vaishali Jhankar) को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) द्वारा करने से शहर में हड़कंप मच गया है। दरसअल शिक्षण संस्था चालक (educational institution) से मंजुरी के लिए  8 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते नासिक के शिक्षा अधिकारी वैशाली झनकर को एसीबी (Anti Corruption Trap) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आज ही उन्होंने एक वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था।

इस बीच 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई नासिक शिक्षा अधिकारी वैशाली झनकर (Nashik Education Officer Vaishali Jhankar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पता चला है कि भ्रष्ट शिक्षा अधिकारी वैशाली झनकर के पास करोड़ों की संपत्ति है। सरकार ने शिक्षा आयुक्त को वैशाली झनकर को निलंबित (Suspended) करने का भी आदेश दिया है। इसलिए अब सभी शिक्षा आयुक्त की भूमिका पर ध्यान दे रहे हैं।

वैशाली की तलाश पिछले दो दिनों से चल रही थी। आरोपी शिक्षा अधिकारी वैशाली फरार थी लेकिन, अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे अधीक्षक डॉ. पंजाबराव उगले (Thane Superintendent Dr. Panjabrao Ugle) की टीम वैशाली को पकड़ने में कामयाब रही है। गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए डॉ. वैशाली कोर्ट पहुंची थी। डॉ. वैशाली को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

 

——————————————————————————————————————–

 

Murder | दफनाए गए शव को बाहर निकाला; महीने भर से गायब दो बहनों की हत्या दामाद ने ही की

किल्लारी (Killari News) : Murder | महीनेभर से गायब औसा तालुके (ausa taluka) के लामजना (गोटेवाडी) स्थित दो मौसेरी बहन को ढूंढ रही पुलिस (Police) ने आरोपी को ढूंढ निकाला है। दामाद ने ही इन दोनों की हत्या कर बोरी में बांध दिया था। पास के ही खेत में दफन कर दिया था। किसी की नजर न पड़े इसलिए एक गाय को मार (Murder) कर उस पर दफनाया गया। किल्लारी पुलिस (Killari Police) ने गुरुवार दोपहर शव को बाहर निकाला।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान