Anti Corruption Trap | शॉकिंग ! बाढ़  के बाद मदद के लिए रिश्वतखोरी ; पियून गिरफ्तार 

कोल्हापुर (Kolhapur News), 22 सितंबर : बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के सर्टिफिकेट के लिए तीन हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते करवीर तालुका (Anti Corruption Trap) के आंबेवाड़ी ग्राम पंचायत (Ambewadi Gram Panchayat) के पियून शिवाजी दत्तात्रय चौगुले (Piyun Shivaji Dattatray Chougule) (43 ) को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया (Anti Corruption Trap) है।

 

एसीबी (ACB) ने इस मामले में जानकारी दी है।  जिले में इस वर्ष आई बाढ़ में आंबेवाड़ी ग्राम पंचायत की सीमा में होटल परमिट रूम बियर बार का नुकसान हुआ था।  होटल का बिज़नेस फिर से शुरू करने के लिए सरपंच के सिग्नेचर वाला नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (Objection Certificate) जोड़ना आवश्यक है।  इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत में आवेदन किये जाने के बावजूद पियून शिवाजी चौगुले ने इस सर्टिफिकेट के लिए 3 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी।  इसकी शिकायत 24 अगस्त को की गई थी।  इस शिकायत की जांच की गई तो पाया गया कि चौगुले ने पैसे की मांग की है।  इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई में एसीबी के डीवाईएसपी आदिनाथ बुधवंत (DYSP Adinath Budhwant) के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर सतीश मोरे (Inspector Satish More), हेड कांस्टेबल अजय चव्हाण (Head Constable Ajay Chavan), पुलिस नाइक सुनील घोसालकर (Police Naik Sunil Ghosalkar), कृष्णात पाटिल (Krishnat Patil), रुपेश माने (Rupesh Mane) शामिल हुए थे।

 

 

 

Pune Crime | शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय युवती को लोनावला, वडकी, भेकराईनगर के लॉज में घुमाया, फिर किया बलात्कार! बाद में गोलियां देकर कराया गर्भपात, डॉक्टर समेत दो पर मामला दर्ज