Anti Corruption Pune | पुणे महापालिका में प्रशासकीय अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी कॉरप्शन के हाथों गिरफ्तार, मची खलबली

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Anti Corruption Pune) पुणे महापालिका (Pune Municipal Corporation) के स्कूली शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते पुणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (anti corruption bureau pune) ने रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई अभी जारी है। रिश्वत लेने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। एंटी कॉरप्शन (Anti Corruption Pune ) द्वारा अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने से पुरे परिसर में खलबली मच गयी है।

सहायक प्रशासकीय शिवाजी बोखारे (Shivaji Bokhare) आरोपी का नाम है। इस मामले में कारवाई शुरू है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवाजी शिवाजी बोखारे स्कूली शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। मामले की सूचना एसीबी (ACB) को दी गई। जिसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गयी। आरोपी  50,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। इससे महापालिका (Municipal corporation) में हड़कंप मच गया है।

कुछ दिन पहले पुणे महापालिका (Pune Municipal Corporation) के मुख्य कानूनी अधिकारी को भी रिश्वत लेते हुए पुणे रिश्वत रोकथाम विभाग (Anti Corruption Pune) ने रंगे हाथों पकड़ा था। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने चंद दिनों में पुणे महापालिका के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत रोकथाम विभाग की इन कार्रवाई से स्पष्ट है कि महापालिका के अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पर शुरू है।

इस बीच, रिश्वत रोकथाम विभाग, पुणे के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे (Rajesh Bansode) ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी लोक सेवक रिश्वत मांगता है तो रिश्वत रोकथाम विभाग में शिकायत दर्ज कराएं।

 

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

Lonavala Tourist Places | लोनावला पर्यटन स्थल में धारा 144 लागू, एक किलोमीटर तक वाहनों पर रोक