Anti Corruption | पुलिस सब इंस्पेक्टर 80 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा, मची खलबली 

 

आष्टी, 27 जुलाई : (Anti Corruption) बीड़ जिले के आष्टी तालुका के अंभोरा पुलिस स्टेशन (Ambhora Police Station) के पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल लोखंडे को 80 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption) ने रंगेहाथ पकड़ा है।  यह कार्रवाई औरंगाबाद (Aurangabad) के एसीबी ने सोमवार की दोपहर की।

औरंगाबाद एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार अंभोरा पुलिस स्टेशन ने  इस मामले में लोकसेवक पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल पांडुरंग लोखंडे (नि – तिरुपति पार्क, पिसादेवी पार्क- A प्लॉट नंबर 02, औरंगाबाद ) के खिलाफ कार्रवाई की है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर ने 20 जुलाई को शिकायतकर्ता के खिलाफ अंभोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में गिरफ़्तारी पूर्व मंजूर जमानत हाई कोर्ट से रद्द नहीं होने और अपराध में इस्तेमाल गाडी जब्त नहीं करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।  समझौते के बाद मामला 80 हज़ार रुपए में तय हुआ।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत कर दी।  इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सोमवार को पुलिस सब इंस्पेक्टर को 80 हज़ार रुपए की रिश्वत रंगेहाथ पकड़ लिया।  इस मामले अंभोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

 

Pune Crime | होटल गारवा के मालिक आखाड़े की हत्या मामले में आरोपियों की  संख्या बढ़ने की आशंका, जाने क्या हुआ कोर्ट में

बिज़नेस की स्पर्धा में गारवा होटल (Garwa Hotel) के मालिक रामदास आखाड़े (Ramdas akhade) की हत्या मामले में लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने और एक आरोपी को गिरफ्तार (arrest) किया है। (Pune Crime) आरोपी को कोर्ट ने 29 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (Police custody) में भेज दिया है. साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की भी पुलिस कस्टडी 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

नीलेश आरते (उम्र 23 ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  जबकि एक नाबालिग लड़के को कब्जे में लिया गया है।  इस मामले में बालासाहेब जयवंत खेडेकर (उम्र 56), निखिल बालासाहेब खेडेकर (उम्र 24 ), सौरभ उर्फ़ कैलाश चौधरी (उम्र 21 ), अक्षय अविनाश दाभाड़े (उम्र 27 ), करण विजय खड़से (उम्र 21 ), प्रथमेश राजेंद्र कोलते (उम्र 23 ), गणेश मधुकर माने (उम्र 20  ) और निखिल मंगेश चौधरी (उम्र 20, सभी नि – हवेली ) की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है।