Anti Corruption Bureau Pune | तहसीलदार से काम कराने के लिए 50 लाख की रिश्वत की मांग, एंटी करप्शन ने की बड़ी कार्रवाई

पुणे (Pune news) : ऑनलाइन टीम– (Anti Corruption Bureau Pune) पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) के तहसीलदार के पास से फैसला तुम्हारे पक्ष में दिलवा देता हूँ, ऐसा कह कर 50 लाख रिश्वत (bribe) की मांग करने के मामले में एक व्यक्ति पर पुणे के एंटी करप्शन ब्यूरो(Anti Corruption Bureau Pune) ने एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। इस वजह से पिंपरी चिंचवड ( के साथ पुणे में खलबली मच गई है। निजी व्यक्ति के स्टोन क्रशर का बिजनेस है।Pimpri Chinchwad)

इस मामले में दिलीप दंडवते (Dilip Dandvate) (नि. दिघी) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। इस मामले में निगडी पुलिस थाने (Nigdi Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

इसमें शिकायतकर्ता के मित्र का सर्वे नं. 444/1/1/1 जमीन के 7/12 के क्षेत्र में नए पंजीकरण हुए नम कम करने को लेकर सुनवाई शुरू है।पिंपरी चिंचवड तहसीलदार(Tehsildar of Pimpri Chinchwad) के पास यह मामला है

इस सुनवाई का फैसला तहसीलदार उसके दोस्त के पक्ष में फैसला दिलाने के लिए दिलीप दंडवते (Dilip Dandvate) ने तहसीलदार के लिए 50 लाख रिश्वत की मांग की थी।

इस बारे में उसने पुणे के एंटी करप्शन ब्यूरो (anti corruption bureau pune) के पास शिकायत की।

उसकी छानबीन की गई। उसमें रिश्वत लेने का खुलासा हुआ। इसके अनुसार आज एफआईआर (FIR)दर्ज किया गया है।

तहसीलदार के नाम से पैसे मांगने से शहर के साथ जिले में खलबली मच गई है।

 

 

 

Maharashtra Assembly Speaker | विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में हलचल शुरू, इन नामों पर चर्चा

 

Ajit Pawar | Maharashtra : अनिल देशमुख के बाद अजित पवार ED के रडार पर? जरंडेश्वर शुगर फैक्ट्री पर ईडी की कार्रवाई