Anti Corruption Bureau Pune | पुणे में वसूली के लिए चंदन नगर के हवलदार की ओर से देर रात ‘समझौता’! महिला की शिकायत न लेने के लिए रिश्वत लेनेवाला एंटी करप्शन के जाल में 

पुणे : Anti Corruption Bureau Pune | महिला की शिकायत न लेने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगकर 2 हजार की रिश्वत लेनेवाले चंदन नगर पुलिस थाने (Chandan Nagar Police Station) के पुलिस हवलदार को एंटी करप्शन की टीम (Anti Corruption Team) ने रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायत न लेने के लिए हवलदार द्वारा रिश्वत (Anti Corruption Bureau Pune) मांगने से खलबली मची है।

 

अनिल निवृत्ती होलकर (Anil Nivritti Holkar) रिश्वत लेनेवाले पुलिस हवलदार का नाम है। होलकर अभी चंदन नगर पुलिस थाने में कार्यरत है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने एक महिला को 50 हजार रुपये का कर्ज दिया था। उसे वापस दिलाने के लिए व उस महिला की कोई भी शिकायत न लेने के लिए पुलिस हवलदार होलकर (Police Constable Holkar) ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे। समझौता करने के बाद 2 हजार रुपये देना तय हुआ था। इस बीच शिकायतकर्ता  को रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी, इसलिए उसने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau Pune) के पास शिकायत दी। इस शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि पुलिस हवलदार ने रिश्वत की मांग की है।

 

मंगलवार रात 10 बजे के आसपास एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाया। उस समय सरकारी पंच के सामने होलकर ने शिकायतकर्ता से 2 हजार रिश्वत ली थी। उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। पुणे एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे (Superintendent of Police Rajesh Bansode),  अपर अधीक्षक सूरज गुरव (Additional Superintendent Suraj Gurav), अप्पर अधीक्षक सुहास नाडगौडा (Additional Superintendent Suhas Nadgouda) के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक विजयमाला पवार (Deputy Superintendent of Police Vijaymala Pawar), पुलिस हवलदार अंकुश माने (Police Constable Ankush Mane), अशफाक इनामदार (Ashfaq Inamdar), पुलिस अंमलदार शिल्प तुपे (Police Amaldar Shilp Tupe), रियाज शेख (Riyaz Sheikh), चालक दीपक दिवेकर (Deepak Diwekar) की टीम ने कार्रवाई की है।

 

 

Pune Crime | पुलिस भर्ती परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में युवक गिरफ्तार; फरासखाना पुलिस थाने में FIR

Pune News | उड़ीसा से बिक्री के लिए लाया गया 98 किलो गांजा जब्त