Anti Corruption Bureau Pune | रिश्वत लेते हुए इंदापुर का तलाठी बारामती  से  गिरफ्तार

पुणे : Anti Corruption Bureau Pune | हिस्सेदारी पत्र दर्ज करने के लिए 18 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) मांग कर 12 हजार रिश्वत लेते हुए इंदापुर तालुका के एक तलाठी को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau Pune) ने बारामती (Baramati) में देर रात गिरफ्तार किया है। प्रवीण भगत (Pravin Bhagat) गिरफ्तार (Arrest) किए गए तलाठी का नाम है।

 

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण भगत इंदापुर तालुके के कुरवली गांव का तलाठी है। शिकायतकर्ता ने हिस्सेदारी पत्र दर्ज करने का आवेदन दिया था। इस आवेदन को दर्ज करने के लिए भगत ने 18 हजार की रिश्वत  मांगी। शिकायतकर्ता  ने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से शिकायत दी। इसकी छानबीन की गई 12 हजार रिश्वत (Bribe) लेना मान्य किया। भगत बारामती में रहता है। उसने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर घर बुलाया था।इसके अनुसार रिश्वत प्रतिबंधक विभाग (Anti Corruption Bureau Pune ) ने सोमवार देर रात बारामती से भगत के घर के बाहर जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए प्रवीण भगत को रंगेहाथ पकड़ा।

 

पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे (Superintendent of Police Rajesh Bansode), अपर अधीक्षक सूरज गुरव (Additional Superintendent Suraj Gurav), अपर अधीक्षक सुहास नाडगौडा (Additional Superintendent Suhas Nadgouda) के मार्गदर्शन में यह जाल बिछाया गया था।

 

 

 

Coronavirus Update | लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट; 2.38 लाख नए मामले, 310 मरीजों की मौत

Mumbai | मुंबई में जम्बो ऑक्सीजन प्लांट; अब एक दिन में डेढ़ हजार ऑक्सीजन सिलिंडर का होगा निर्माण

Pune News | उज्ज्वला गैस योजना की महिला कॉंग्रेस ने की पोलखोल

Pune Metro | शरद पवार ने फुगेवाडी से पिंपरी-चिंचवड मनपा तक मेट्रो से किया सफर (वीडियो)

Pune Police Helpline | पुलिस मदद के लिए डायल 112 योजना! सिर्फ 7 मिनट में मिलेगी पुलिस की मदद