Anti Corruption Bureau Mumbai | जमानत कराने के लिए रिश्वत लेता पुलिस उपनिरीक्षक एसीबी की गिरफ्त में

मुंबई : Anti Corruption Bureau Mumbai | मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार (arrest) कर तुरंत पुलिस थाने में जमानत देने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर 10 हजार रुपये स्वीकार करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग (Anti Corruption Bureau Mumbai) ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड़ा।

पुलिस उपनिरीक्षक का नाम विकास नामदेव लोखंडे (उम्र 33) है। लोखंडे अंधेरी पूर्व स्थित एमआईडीसी पुलिस थाने में नियुक्त है।

शिकायतकर्ता के खिलाफ एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज है। इसमें गिरफ्तार कर तुरंत पुलिस थाने में जमानत देने के लिए व कोर्ट में न भेजने के लिए विकास लोखंडे ने पहले 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इस बारे में शिकायतकर्ता ने रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के पास 8 दिसंबर को शिकायत दी थी।

इस शिकायत के बाद छानबीन में पता चला कि विकास लोखंडे ने शिकायतकर्ता से मोलभाव कर10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके अनुसार एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायतक्र्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लोखंडे को पकड़ा गया। एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया।

 

Pune Crime | महाराष्ट्र ओनरशिप फ्लैट एक्ट के अंतर्गत सिद्धीविनायक के राजेश साकला और वृषभ साकला पर एफआईआर दर्ज, 12 साल बाद भी नहीं किया ट्रांसफर

Pune Corporation | शहर में लगे अवैध बैनर और झंडों को लेकर पुणे मनपा का बड़ा फैसला!