Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | पुणे के पुलिस कर्मचारी को 5 हजार रुपये  रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा

पुणे : Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | पुणे के पुलिस कर्मचारी को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) ने रंगेहाथों पकड़ा है। दिलीप दत्तू फुंदे (Dilip Dattu Funde) (उम्र 34, पुलिस कॉन्स्टेबल, बंडगार्डन ट्रैफिक पुलिस, पुणे शहर) रिश्वत लेनेवाले का नाम है।

पुलिस कर्मचारी दिलीप दत्तू फुंदे ने शुक्रवार को 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के जिनेओ गाड़ी का इंशोरेंस नहीं था साथ ही रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो गया था, इसलिए बंडगार्डन ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका था। इस गाड़ी को आरटीओ के पास नहीं भेजने व बिना कार्रवाई किए छोड़ने के लिए दिलीप फुंदे ने 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उसके बाद 5 हजार पर समझौता हुआ। इस 5 हजार रुपये को स्वीकार करते समय उसे रंगेहाथों पकड़ा गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे, अपर अधीक्षक सुरज गुरव और अपर अधीक्षक सुहास नाडगौडा के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप वर्हाडे, पु. ना. किरण चिमटे, पु. ना. वैभव गिरी गोसावी, पु. कॉ. अंकुश आंबेकर और चालक पु. शि. माली की टीम ने की।

Pune Crime | टू व्हीलर और एल्यूमीनियम पट्टी चुरानेवाले अपराधी को खडक पुलिस ने किया गिरफ्तार; 2 लाख का माल जब्त

SaReGaMaPa Winner Vaishali Bhaisane Made | ‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही’; राष्ट्रवादी में प्रवेश करनेवाली गायिका के फेसबुक पोस्ट से मची खलबली

Pune Crime | फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर हाई प्रोफाइल महिला को ‘सेक्स ‘के लिए उपलब्ध कराने का झांसा देकर 60 लाख रुपये का चूना लगानेवाला मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार

Pune News | चुनावी घमासान के बीच ‘अमीर’ मनपा का 6497 करोड़ का बजट पेश