Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai | रिश्वत के 3500 रुपये लेकर पुलिस उपनिरीक्षक फरार , एंटी करप्शन की ओर से सर्च ऑपरेशन

मुंबई : Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai |  लड़ाई के दौरान लगे चोट का मामला दर्ज न कर और युवक का मोबाइल देने के लिए  5 हजार रिश्वत (Bribe) की मांग की, उसके बाद समझौता कर 3500 रुपये रिश्वत स्वीकार(Accepting Bribe) करनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक (Police Sub – Inspector) को मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai) ने जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ा। मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो (Mumbai ACB) ने जाल बिछाया है इसके बारे में पता चलरे ही पुलिस उपनिरीक्षक रिश्वत के पैसे लेकर फरार हो गया। यह कार्रवाई सोमवार को साकीनाका पुलिस थाने (Sakinaka Police Station) में की गई।

 

प्रवीणकुमार सुरेश पवार (Praveenkumar Suresh Pawar) (उम्र 30) रिश्वत लेकर फरार हुए पुलिस उपनिरीक्षक का नाम है। इस बारे में एक व्यक्ति ने मुंबई रिश्वत प्रतिबंधक विभाग (Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai) के पास सोमवार को लिखित में शिकायत दी थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पवार साकीनाका पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत है। शिकायतकर्ता का बेटा लड़ाई के दौरान घायल हो गया था।

 

इसकी शिकायत करने के लिए शिकायतकर्ता साकीनाका पुलिस थाने में गए था। पवार ने शिकायतकर्ता और उसके बेटे को रातभर पुलिस थाने में बिठाकर रखा लेकिन फिर भी एफआईआर  (FIR) नहीं किया। साथ ही शिकायतकर्ता के बेटे का 10 हजार रुपये का मोबाइल ले लिया। बेटे का मोबाइल वापस करने के लिए पवार ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रिश्वत की मांग की।

 

समझौता कर 5 हजार रिश्वत देना तय हुआ। शिकायतकर्ता को रिश्वत देना मान्य नहीं था इसलिए उसने मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो के पास लिखित में शिकायत दिया। प्राप्त शिकायत की छानबीन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को की।

 

इसमें यह सामने आया कि प्रवीणकुमार ने 5 हजार रिश्वत की मांग की। टीम ने साकीनाका पुलिस थाने में जाल बिछाया। आरोपी पवार ने शिकायतकर्ता से 3500 रुपये रिश्वत लिया। टीम ने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन पवार पैसे लेकर फरार हो गया। आरोपी प्रवीणकुमार पवार के खिलाफ साकीनाका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 

MP Supriya Sule | लगातार सातवें साल सुप्रिया सुले को प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन का संसदरत्न पुरस्कार

Pune Crime | पुणे के ‘मटका किंग’ की हत्या करनेवाले 6 लोग गिरफ्तार; हत्या का कारण आया सामने